Thursday, April 17, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: 5 लाख रुपये का इनामी माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

Latehar Maoist Commander Arrested

लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गारू थाना क्षेत्र के मिरचैया जंगल से माओवादी नक्सली कमांडर नेशनल भोक्ता उर्फ नागेश्वर भोक्ता उर्फ जीनियस को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस पर सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

Latehar Maoist Commander Arrested

शनिवार को इस संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी रीजनल कमांडर छोटू खरवार का दस्ता लातेहार जिले के गारू थान क्षेत्र अंतर्गत मिरचैया जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुआ है। इस सूचना के बाद बरवाडीह डीएसपी वेंकटेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

छापेमारी के दौरान पुलिस के आने की सूचना पाकर नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने लगे। भागने के क्रम में नेशनल उर्फ नागेश्वर अपने दस्ते से भटक गया। इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच और पूछताछ के बाद पता चला कि गिरफ्तार नक्सली नागेश्वर भोक्ता है, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक नक्सली हिंसा के मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।

नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में डीएसपी वेंकटेश कुमार के अलावा गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार, रंजन कुमार पासवान, अजीत कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar Maoist Commander Arrested