Saturday, October 12, 2024
लातेहार

अवैध ई-चालान के सहारे अवैध खनन व परिवहन करने वालों पर होगी कड़ी कारवाई : डीसी लातेहार

DC Latehar Illegal Mining

अवैध खनन व परिवहन की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमिटी गठित

लातेहार : जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी के संज्ञान में अवैध ई-चालान के माध्यम से अवैध खनन एवं परिवहन की जानकारी सामने आयी। जिले में अवैध ई-चालान के सहारे अवैध परिवहन, अवैध खनन के मामले को डीसी ने गंभीरता से लिया है।

जिस पर डीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध खनन व परिवहन और अवैध ई-चालान की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमिटी गठित की है।

जांच कमिटी में अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार, जिला परिवहन पदाधिकारी लातेहार, जिला खनन पदाधिकारी लातेहार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ शामिल हैं।

डीसी ने कहा कि अवैध ई-चालान के सहारे अवैध खनन व परिवहन से राजस्व की हानि बेहद गंभीर मामला है। डीसी ने कड़े शब्दों में कहा कि अवैध ई-चालान के सहारे अवैध खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने जांच समिति के सदस्यों को अवैध ई-चालान और अवैध खनन व परिवहन की जांच कर अविलंब रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

DC Latehar Illegal Mining

इसे भी पढ़ें :- Jharkhand Job Alert – झारखण्ड में संविदा पर 1141 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू