Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरखेल

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम

क्रिकेट इतिहास में तीनों फॉर्मेट में टॉप पर रहने वाली बनी दूसरी टीम

नई दिल्ली: घरेलू मैदान पर होने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारत वनडे में पाकिस्तान को पछाड़कर नंबर 1 टीम बन गया है। परिणामस्वरूप, भारत अब सभी प्रारूपों में रैंकिंग में शीर्ष पर है। भारतीय टीम पहले से ही टेस्ट और टी20 में नंबर 1 पर है। इसके साथ ही भारतीय टीम क्रिकेट इतिहास में तीनों फॉर्मेट में टॉप पर रहने वाली दूसरी टीम बन गयी है। इससे पहले अगस्त 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारत के 116 रेटिंग अंक हो गये हैं और वह पाकिस्तान से एक अंक आगे है। हालांकि, अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाकी दोनों मैच जीत जाता है तो भारतीय टीम अंकतालिका में नीचे खिसक सकती है।

इस महीने के दौरान, भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान टॉप पर रहा। दक्षिण अफ्रीका से लगातार तीन वनडे मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की चुनौती ख़त्म हो गयी। फाइनल में श्रीलंका से करारी हार के बाद भारत ने पैट कमिंस की टीम को आसानी से हराकर अपना आठवां एशिया कप खिताब जीता और उस प्रदर्शन को बरकरार रखा। मोहम्मद शमी ने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांच विकेट लिए और भारतीय टीम के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से चार ने अर्धशतक बनाये।

भारत के पास सभी प्रारूपों में चार नंबर 1 रैंक वाले खिलाड़ी हैं, जिनमें सूर्यकुमार यादव टी20 में नंबर 1 बल्लेबाज हैं, मोहम्मद सिराज वनडे में नंबर 1 गेंदबाज हैं, जबकि आर अश्विन और रवींद्र जड़ेजा टेस्ट में गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं।

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमशः इंदौर और राजकोट में दो और एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार है। भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इससे पहले भारतीय टीम तीन विश्व कप अभ्यास मैच भी खेलेगी।

Indian cricket team reached top all formats