Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरखेल

धोनी की होगी टीम इंडिया में वापसी, टी20 और वनडे के लिए होगी अलग टीम

न्यूज डेस्क :

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड धोनी को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकती है और धोनी को इस फैसले का मुख्य हिस्सा बनाया जा सकता है।

दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी इंग्लैंड की तर्ज पर सीमित ओवरों और टेस्ट मैचों के लिए अलग-अलग टीमें बनाने पर विचार कर रहा है। इतना ही नहीं इन टीमों के लिए अलग से कोचिंग स्टाफ भी नियुक्त करने की बात चल रही है। बीसीसीआई को लगता है कि अभी कुछ सालों में काफी वनडे और टी20 सीरीज खेली गयी हैं। राहुल द्रविड़ वर्तमान में इन तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कोच हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि उन पर दबाव काफी ज्यादा है। इसलिए अब माना जा रहा है कि धोनी को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कोच या डायरेक्टर बनाया जा सकता है।

ज्ञात हो कि टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम ने इंग्लैंड में टी20, वनडे और टेस्ट के लिए अलग-अलग कप्तान और कोच नियुक्त किए हैं। जोस बटलर टी20 और वनडे के कप्तान हैं। इसके कोच मैथ्यू मॉट हैं। वहीं, टेस्ट टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स कर रहे हैं और इसके कोच ब्रेंडन मैकुलम हैं।

आपको बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारत को 2011 वर्ल्ड कप का खिताब मिला था। इसके अलावा धोनी की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को वनडे और टी20 से संन्यास ले लिया था। ऐसे में 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है। इसके बाद 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप होना है। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर कोच उनकी एंट्री हो सकती है।