पलामू: आपसी विवाद के चलते पति-पत्नी ने दो माह के बच्चे के साथ की खुदकुशी
पलामू : जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव में एक दंपत्ति ने पारिवारिक विवाद के कारण अपने नवजात बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली। पत्नी और बच्चे की मौत घर पर ही हो गयी, जबकि पति की मौत इलाज के दौरान एमआरएमसीएच में गुरुवार की शाम हो गयी। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतकों में योगेन्द्र भुइयां (25), सविता देवी (20) और उसका डेढ़ माह का बच्चा इशु शामिल हैं।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच कपड़े खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। नामुदाग की पंचायत समिति सदस्य अनरवा देवी एवं योगेन्द्र भुईया के पिता सहदेव भुईया ने बताया कि योगेन्द्र पिछले चार-पांच माह से नामुदाग स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। उसकी पत्नी ने दो माह पहले बच्चे को जन्म दिया था। गुरुवार की सुबह खबर मिली कि योगेन्द्र भुइयां की पत्नी और उसके बच्चे की मौत हो गयी है। योगेन्द्र भुईया को एमआरएमसीएच लाया गया था। इलाज के दौरान योगेन्द्र की भी मौत हो गयी।
बताया कि रात में खाना खाकर सभी लोग सो गये थे, लेकिन सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लोग उसे जगाने गये। बार-बार आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो लोग दरवाजा तोड़कर अंदर गये तो देखा कि सविता देवी और उसका बच्चा मृत पड़े थे, जबकि योगेन्द्र भुइयां की हालत काफी खराब थी। योगेन्द्र भुइयां को पहले छतरपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Palamu Crime News Today