लातेहार के जयगीर पहाड़ी से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद
लातेहार : जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही 214 बटालियन सीआरपीएफ और जिला पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने गारू थाना क्षेत्र के जयगीर पहाड़ी से नक्सलियों द्वारा छुपाये गये भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
गारू थाना अंतर्गत जयगीर का पहाड़ी इलाका पहले माओवादियों के गढ़ के रूप में जाना जाता था। इस पहाड़ी इलाके में सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के मार्गदर्शन में मंगलवार की सुबह से ही सीआरपीएफ 214 बटालियन सर्च अभियान चला रही थी।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मालूम हो कि इस अभियान में लातेहार जिला पुलिस की AGIVSAT की टीम भी शामिल थी। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जयगीर गांव के पास से इंसास राइफल-01, 303 राइफल-02, अत्यधिक मात्रा में गोला-बारूद और नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किये गये अन्य सामान बरामद किये गये। इस अभियान का नेतृत्व मो. शाहिद मासूम, डिप्टी कमांडेंट-214 बटालियन कर रहे थे।
Latehar Crime News Today