Breaking :
||लातेहार: मनिका में चार प्रवासी मजदूरों के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख||लातेहार-चतरा अंतरजिला चेक पोस्ट से भारी मात्रा में कैश बरामद, लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की आशंका||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार
Friday, March 29, 2024
गारूलातेहार

ग्रामीण को माओवादी समर्थक बताकर मारपीट मामले में एसपी ने की कार्रवाई, गारू थाना प्रभारी को हटाया

लातेहार : नक्सलियों का सहयोगी बताकर ग्रामीण की पिटाई मामले में एसपी अंजनी अंजन ने कार्रवाई की है। एसपी ने गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव को लाइन हाज़िर कर दिया है। जबकि एसआई शाहिद अंसारी को गारू का नया थाना प्रभारी बनाया है।

बता दें कि गारू थाना प्रभारी पर छिपादोहर थाना क्षेत्र के कुकू गांव के आदिवासी किसान अनिल सिंह को नकसलियों का सहयोगी बता कर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप था।

इसे लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और उन्होंने सोमवार को गारू थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना का घेराव किया था। बुधवार को भी काफी संख्या में आदिवासी ग्रामीण छिपादोहर थाना पहुंचे थे और थाना प्रभारी के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की थी।

इसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और सोमवार को गारू थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव भी किया था। जबकि बुधवार को भी बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना प्रभारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर छिपादोहर थाने पहुंचे थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *