ग्रामीण को माओवादी समर्थक बताकर मारपीट मामले में एसपी ने की कार्रवाई, गारू थाना प्रभारी को हटाया
लातेहार : नक्सलियों का सहयोगी बताकर ग्रामीण की पिटाई मामले में एसपी अंजनी अंजन ने कार्रवाई की है। एसपी ने गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव को लाइन हाज़िर कर दिया है। जबकि एसआई शाहिद अंसारी को गारू का नया थाना प्रभारी बनाया है।
बता दें कि गारू थाना प्रभारी पर छिपादोहर थाना क्षेत्र के कुकू गांव के आदिवासी किसान अनिल सिंह को नकसलियों का सहयोगी बता कर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप था।
इसे लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और उन्होंने सोमवार को गारू थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना का घेराव किया था। बुधवार को भी काफी संख्या में आदिवासी ग्रामीण छिपादोहर थाना पहुंचे थे और थाना प्रभारी के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की थी।
इसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और सोमवार को गारू थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव भी किया था। जबकि बुधवार को भी बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना प्रभारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर छिपादोहर थाने पहुंचे थे।