पुलिस ने माओवादी रिजनल कमेटी सदस्य के घर चिपकाया इश्तेहार
प्रदीप यादव/हेरहंज
लातेहार : हेरहंज थाना पुलिस ने रिजनल कमेटी सदस्य 25 लाख के इनामी माओवादी छोटू खेरवार उर्फ सुजीत खेरवार उर्फ छोटू जी के घर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस एनआईए के कांड सख्या आरसी 14/2017 के आरोपी माओवादी छोटू खेरवार (पिता नन्हक पाहन, लावागड़ा, सेरेनदाग) के घर पहुंची व कुर्की के साथ एनआइए के केस आरसी 25/2020 को लेकर इश्तेहार चिपकाया।
एनआईए केस नंबर आरसी 14/2017 के आरोपी माओवादी छोटू खेरवार (पिता नन्हक पाहन, लावागड़ा, सेरेनदाग) के घर पहुंची पुलिस ने एनआईए के केस आरसी 25/2020 के संबंध में कुर्की के साथ इश्तेहार चिपकाया।
इसे भी पढ़ें :- मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर कार्रवाई के निर्देश, जानिए वजह
थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने अपने परिजनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही समर्पण नीति के तहत सरेंडर कर मुख्यधारा में लौटकर एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। कहा कि भटक कर गलत रास्ता अपनाने वाले सभी उग्रवादी समाज की मुख्यधारा में लौट आएं. सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विशेष सुविधाओं का लाभ उठाएं। समाज और क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका निभाएं।

इस दौरान पुअनि दिनेश कुमार समेत पुलिस के जवान व ग्रामीण उपस्थित थे।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें