BREAKING: नहीं रहे पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह कोयला कारोबारी राजेंद्र प्रसाद साहू
लातेहार: पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद साहू अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने सोमवार की सुबह तकरीबन तीन बजे मेडिका अस्पताल, रांची में अंतिम साँसें ली।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
आपको बता दें क़ि गत 12 अगस्त को अज्ञात अपराधियों ने उनपर हमला किया था। इस दौरान अपराधियों ने उन्हें तीन गोलियां मारी थीं। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उनका इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा था, जहां अहले सुबह करीब तीन बजे उन्होंने अंतिम साँसें लीं। उनके निधन से बालूमाथ में गम और आक्रोश का माहौल है।