Thursday, April 17, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी ने रामनवमी जुलूस निकालने वाले मार्गों का किया निरीक्षण

लातेहार : आगामी रामनवमी त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उपायुक्त गरिमा सिंह ने शहरी क्षेत्र में विभिन्न जुलूस निकालने के मार्गों का निरीक्षण किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

निरीक्षण के दौरान जुलूस के आवागमन को सुलभ बनाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जुलूस के लिए निर्धारित मार्गों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जुलूस मार्गों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया। जिसके जरिये जुलूस पर नजर रखी जा सके।

इस दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सड़क पर पड़ने वाले पेड़ की टहनियों, अव्यवस्थित विद्युत तारों आदि को व्यवस्थित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। अंबा कोठी, थाना चौक, बाजारटांड़, नवरंग चौक तक रूट का निरीक्षण किया गया।

मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार कौशल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Latehar Latest News Today