Breaking :
||लातेहार: कस्तूरबा विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से भगदड़ समेत बालूमाथ की पांच खबरें||लातेहार: छिपादोहर में JJMP का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार||05 अक्टूबर को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक||पलामू: बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर, डिजनीलैंड मेला देखकर एक ही बाइक से लौट रहे थे घर||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन
Friday, September 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा के नाम पर लेवी वसूलने आये 3 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, स्कॉर्पियो जब्त

बबन पासवान/मनिका

मुखिया समेत कई अन्य लोगों से मांगी थी लेवी

लातेहार : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और मनोहर जी के नाम पर लेवी मांगने आये तीन बदमाशों को मनिका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से वे आये थे उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में मिथिलेश सिंह उर्फ लाल सिंह पिता राजू सिंह (जोरकाट, पलामू), विक्रम सिंह पिता रामवृक्ष सिंह (चियांकी, पलामू) और जितेंद्र सिंह पिता इंद्रमल सिंह (चियांकी, पलामू) शामिल हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रेस कॉन्फ्रेंस में थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार मिथिलेश सिंह और विक्रम सिंह जेजेएमपी के पप्पू लोहरा और मनोहर जी के नाम पर कई लोगों से लेवी की मांग कर रहे थे। इसी बीच बदमाशों ने जान्हो मुखिया बहादुर उरावं से लेवी की मांग की। जिसकी लिखित शिकायत जान्हो मुखिया बहादुर उराँव ने मनिका थाने में की। उन्होंने आवेदन में बताया था कि उनलोगों ने लेवी की राशि लेने के लिए जांहो गांव आने की बात कही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस सूचना पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक छापेमारी दल गठित कर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मनिका बिरसा मुंडा हाई स्कूल के पास से एक स्कार्पियो गाड़ी जेएच 08सी 9260 के साथ तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान सभी लोगों ने स्वीकार किया कि वे जान्हो मुखिया से लेवी वसूलने के उदेश्य से मनिका आये थे।

गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध मनिका थाना कांड संख्या 65/23 दिनांक 26 8 2023 के तहत धारा 385 387 आईपीसी एवं 17 सीएलए एक्ट दर्ज किया गया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

इस छापामारी दल में थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, एसआई राजकुमार, बरवैया पिकेट के एएसआई देवचंद हांसदा समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar Manika News Today