Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में भीषण सड़क हादसा, कार की टक्कर से बाइक में लगी आग, महिला समेत दो की मौत

Palamu Accident News Today

पलामू : फोरलेन नेशनल हाईवे 98 डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी।

इस हादसे में बाइक में आग लग गयी। आग की लपटे कार को भी चपेट में लेने वाली थी। उसके पहले ही स्थानीय और अन्य वाहनों में सवार लोगों ने आग बुझा दी और घायलों को इलाज के लिए भेजा। दोनों वाहनों में सवार चार लोग जख्मी हुए हैं। सभी को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भेजा गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मृतकों में कार सवार महिला गिरिडीह की रहने वाली प्रभा कुमारी शर्मा बतायी गयी है, जबकि बाइक पर सवार युवक की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के मंदेया के रहने वाले कलिंद्र उरांव की मौत हो गयी।

बताया जाता है कि कार औरंगाबाद की ओर से डालटनगंज की ओर जा रही थी, जबकि बाइक सवार करमाचराई सड़क की ओर से आकर बैरियाडीह मोड नेशनल हाईवे पर चढ़े थे। बाइक पर चार युवक सवार थे, जबकि कार में सवार लोगों की संख्या पांच थी। अचानक बाइक के सामने आ जाने के कारण कार से उसकी जोरदार टक्कर हुई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद बाइक और कार फोरलेन सड़क की दूसरी ओर रॉन्ग साइड जाकर पलटी खा गये। कार तीन से चार बार पलटी खायी, जबकि बाइक में आग लग गयी। इसी क्रम में आसपास के लोग और वाहन सवारों ने आग बुझाई। साथ ही कार में सवार लोगों को बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक में लगी आग से कार में भी आग लगने की संभावना बन गयी थी। थोड़ी देर होने पर कार जलने लगती और उसमें सवार लोगों के जिंदा जलने की संभावना थी।

कार सवार एक युवक की स्थिति गंभीर बतायी गयी है, जबकि बाइक सवार तीन युवक जख्मी बताये गये हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस वाहनों को जब्त कर ली है और छानबीन शुरू कर दी है।

पलामू : जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जपला-छतरपुर मुख्य पथ के चौवा चटान गांव के पास अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर के पलट जाने से गम्हर बिगहा निवासी कमलेश सिंह (55)की मौत दब जाने से हो गयी।

बताया जा रहा है कि कमलेश सिंह ट्रैक्टर पर बैठ कर घर आ रहे थे। इसी क्रम में चौवा चट्टान गांव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रीत होकर पलट गया, जिससे कमलेश सिंह दब गये। आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंच ट्रैक्टर के ट्रॉली को उठकर कमलेश सिंह को बाहर निकाला। गम्भीर स्थिति में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुचाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कमलेश सिंह पैदल अपने घर गमहर बिगहा जा रहे थे। उन्होंने ट्रैक्टर को हाथ देकर रुवाया और उस पर सवार हो गये। घर जल्दी पहुंचने के चक्कर में उनकी जान चली गयी। ग्रामीणों के अनुसार तेज गति होने की वजह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दब जाने की वजह कमलेश सिंह की मौत हो गयी। ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।

हुसैनाबाद पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर एएसआई कौलेश्वर लोहरा ने अस्पताल पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Palamu Accident News Today