Breaking :
||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में ईंट भट्ठे पर सो रहे जीजा-साले की दम घुटने से मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातू गांव के तिलैयाटांड़ टोला में ईंट भट्ठे पर चढ़कर सो रहे जीजा-साले की दम घुटने से मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भट्ठा संचालक सुदेश उराँव 26 वर्ष, पिता फूलदेव उराँव, निवासी तिलैयाटांड़ ग्राम चमातु थाना बालूमाथ एवं प्रवीण उराँव, 25 वर्ष, पिता ईश्वर उराँव, ग्राम मारंगलोइया, बालूमाथ निवासी हैं। दोनों ने बालूमाथ में शुक्रवार की देर रात खाना खाया और कनकनी ठंड को देखते हुए ईंट भट्ठा पर चढ़कर सो गये। जहां नीचे से भट्ठे में आग लगी हुई थी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान दोनों युवकों ने ओस से बचने के लिए खुद को तिरपाल से ढक लिया था। शनिवार की सुबह जब भट्ठे पर काम करने वाले अन्य लोग वहाँ पहुंचे तो उन्हें देर तक सोये देख वे उन्हें जगाने गये तो दोनों युवकों को संदिग्ध अवस्था में मृत पाया।

इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। घटना की सूचना पाकर अमरवाडीह पिकेट प्रभारी कुबेर साव मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक युवक आपस में जीजा-साला थे। मृतक प्रवीण उराँव का ससुराल ग्राम मारंगलोइया थाना बालूमाथ के चमातू गाँव के तिलैया टोला में है। पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों की मौत दम घुटने से हुई है। जबकि मृतक प्रवीण उराँव के पिता ईश्वर उराँव ने हत्या की आशंका जतायी है।

इधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल बालूमाथ थाना पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है।

Balumath Latehar Latest News