Breaking :
||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये||झारखंड में हीट वेब को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पारा 43 डिग्री के पार||सतबरवा सड़क हादसे में मारे गये दोनों युवकों की हुई पहचान, यात्री बस की चपेट में आने से हुई थी मौत||झारखंड: रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक||बड़ी खबर: 25 लाख के इनामी समेत 29 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल||पलामू: महुआ चुनकर घर जा रही नाबालिग से भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस||झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नज़रुल इस्लाम ने मोदी को जमीन में 400 फीट नीचे गाड़ने की दी धमकी, भाजपा प्रवक्ता ने कहा- इंडी गठबंधन के नेता पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी घटना की रच रहे साजिश
Saturday, April 20, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहारहेरहंज

पातम-डाटम जलप्रपात में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद, प्रशासनिक उदासीनता से ग्रामीणों में आक्रोश

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : जिले के प्रसिद्ध जलप्रपात पातम-डाटम में डूबे दोनों युवकों का शव ग्रामीणों के प्रयास से बरामद कर लिया गया है। हालांकि प्रशासनिक सहायता नहीं मिलने से लोग काफी आक्रोशित थे।

डूबने से हुई थी मौत

आपको बता दें कि रविवार की शाम करीब पांच बजे जल प्रपात में नहाने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने दोनों युवकों के शव की तलाश की, लेकिन रात आठ बजे तक शव नहीं मिले।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ग्रामीणों के प्रयास से बरामद हुए शव

सोमवार की सुबह जिलिंगा गांव के ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और शवों की तलाश शुरू की। ग्रामीण लखन महतो ने देसी जुगाड़ कर युवक अभय मेहता का शव बरामद किया। जबकि दो घंटे की अथक कोशिश के बाद एक अन्य युवक राम प्रकाश का शव भी बरामद कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: पातम-डाटम जल प्रपात घूमने आये दो युवकों की नहाने के दौरान नदी में डूबने से मौत

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप

उधर, घटना के प्रति प्रशासनिक उदासीनता से परिजन व ग्रामीण आक्रोशित नजर आये। ग्रामीणों ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दर्द में कुछ कहने पर पुलिस उन्हें धमकी देती है। कहा जाता है कि जो ज्यादा बोलता है उसे चिन्हित करो बाद में बताया जाएगा।

नहीं मिली प्रशासनिक सहायता

परिजनों ने कहा कि घटना के बाद किसी भी तरह की प्रशासनिक सहायता नहीं मिली। शवों की तलाश करने के लिए न तो एनडीआरएफ की टीम और न ही गोताखोर को बुलाया गया। जबकि अन्य जिलों में प्रशासनिक तत्परता से एनडीआरएफ की टीम को तुरंत बुला लिया जाता है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इधर, दो बजे तक एनडीआरएफ की टीम के न आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हेरहंज भंडार चौक के पास बालूमाथ-हेरहंज-पांकी व हेरहंज-मनिका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जो करीब एक घंटे तक रहा। एक अन्य युवक का शव मिलने पर ग्रामीणों ने जाम हटाया। इस दौरान जाम में फंसे बस यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

उपप्रमुख ने बीडीओ पर लगाया आरोप

बाद में जाम की सूचना पर उपप्रमुख विजय उरांव, बीडीओ सह सीओ प्रदीप कुमार दास जामस्थल पहुंचे। उपप्रमुख ने बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बाद रविवार की देर शाम फोन कर घटना की जानकारी देकर समस्या का समाधान कराना चाहा लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया।

पाइप रेलिंग लगाने की मांग

पातम-डाटम जलप्रपात में देवी देवता का भी स्थल है। जिस स्थान में देवता का स्थल है वहां पर चिकना पत्थर व ढाल रहने के कारण कभी घटना की संभावना बनी रहती है। इसलिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, प्रखण्ड प्रशासन व पंचायत जनप्रतिनिधियों से उक्त स्थल पर पाइप रेलिंग कर जाली लगवाने की मांग की है।