Breaking :
||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप||मोदी ने किया झारखंड और बिहार को नक्सलवाद से मुक्त : अमित शाह||किसी के माई के लाल में दम नहीं की आरक्षण को खत्म कर दे : राजनाथ सिंह
Saturday, May 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

ED Raid: साहिबगंज DC के कैंप कार्यालय से आठ लाख रुपये नकद और नाइन एमएम की 14 गोलियां बरामद

रांची : अवैध खनन समेत अन्य मामलों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को छापेमारी कर साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के कैंप कार्यालय से 9 एमएम की 14 गोलियां और करीब आठ लाख रुपये बरामद किये हैं। इसके अलावा भी ईडी की टीम ने कई अहम दस्तावेज बरामद किये हैं। यह पैसा सरकारी दस्तावेजों वाले एक लिफाफे में रखा गया था।

इस दौरान ईडी की टीम ने परिसर में ही डीसी रामनिवास यादव से भी पूछताछ की। ईडी की दो अलग-अलग तीन सदस्यीय टीमों ने पत्थर कारोबारी कन्हैया खुडानिया के पुराने आवास पर भी छापेमारी की। साथ ही खनन से जुड़े कुछ मामलों की भी जानकारी ली। दूसरी टीम डीसी रामनिवास यादव के आवासीय कार्यालय पहुंची। फिलहाल ईडी की टीम साहिबगंज में दस्तावेजों की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि उन्होंने बैंक से अपना वेतन की निकासी नहीं करते थे। ईडी के पहले समन के बाद उन्होंने पहली बार बैंक से अपनी सैलरी निकाली। ईडी डीसी पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर सकती है।

वहीं दूसरी ओर रांची के रातू रोड स्थित मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार के आवास पर ईडी ने अलमीरा का लॉकर खुलवाया। अलमीरा से कुछ कपड़े और कागजात बरामद किये गये हैं।

जबकि रांची में ईडी ने कार्रवाई करते हुए विनोद कुमार के रोस्पा टॉवर स्थित ग्रिड कंसलटेंट को सील कर दिया है। विनोद सिंह ग्रिड आर्किटेक्ट कंसल्टेंसी के मालिक हैं। उनके खिलाफ ईडी को शिकायत की गयी थी कि उन्होंने अपने और अपने परिवार के नाम पर बड़ी तादाद में अवैध संपत्ति बना रखी हैं। ये संपत्तियां झारखंड में अलग अलग जगहों पर खरीदी गयी हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रांची स्थित आवास, साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित ठिकाने, आर्किटेक्ट विनोद कुमार के रांची स्थित ठिकाने, खुडानिया ब्रदर्स के साहिबगंज स्थित ठिकाने, कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव के देवघर स्थित आवास, साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे के साहिबगंज और हजारीबाग स्थित ठिकाने, अभय सरावगी के कोलकाता स्थित आवास, रांची के अवधेश कुमार और रोशन आदि के ठिकाने शामिल हैं।

Jharkhand ED Raid Sahibganj DC