Breaking :
||रांची में ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर समेत छह तस्कर गिरफ्तार||रांची में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद||लातेहार: बालूमाथ में जहरीले जंतु के काटने से महिला की मौत, परिजनों का हाल बेहाल||पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह झारखंड में करेंगे चुनावी सभा||पलामू: चतरा लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में सतबरवा के सरकारी शिक्षक कर रहे थे नारेबाजी, वीडियो वायरल||पलामू: प्रेम प्रसंग में युवक ने फां*सी लगाकर की आत्म*हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
Friday, May 10, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त

लातेहार : बुधवार को पलामू प्रक्षेत्र के आईजी राजकुमार लकड़ा और लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस ने एक टीम गठित कर प्रखंड मुख्यालय के झरीवा टोला में वर्षों से संचालित एक कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर एक ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक में भारी मात्रा में अवैध लोहा लदा था। ट्रक का नंबर JH05AF2168 है। बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 25 टन लोहा लदा था। जिसकी कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है।

इस छापेमारी दल का नेतृत्व बालूमाथ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार ने किया, जबकि सहायक पुलिस अवर निरीक्षक संजय चौधरी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

फिलहाल बालूमाथ थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मकइयाटांड़ पुलिस पिकेट परिसर में रख दिया है और मामले की जांच में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस स्क्रैप संचालक प्रदीप साव उर्फ पुटुन साव से बालूमाथ थाने में पूछताछ कर रही है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।

इस कार्रवाई की पुष्टि बालूमाथ थाना पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार और थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने भी की है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Balumath Latehar Latest News