Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

लातेहार : आगामी दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को तैयार रखने के लिए जिला पुलिस ने लातेहार जिला मुख्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया।

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर बुधवार को एसडीपीओ संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी व पुलिस बल की मौजूदगी में मॉक ड्रिल किया गया। थाना गेट से लेकर समाहरणालय परिसर तक मॉक ड्रिल किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने नारे लगाये, पुतले फूंके और उपद्रवियों से निपटने का अभ्यास किया। अभ्यास में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों और दर्जनों पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया, जो निश्चित रूप से भव्य उत्सव के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के बीच आत्मविश्वास पैदा करेगा। इस साल दुर्गा पूजा 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली है जो 24 अक्टूबर तक चलेगी।

शहर में 12 से अधिक स्थानों पर दुर्गा पूजा आयोजित की जाती है, जिससे सड़कों पर पूजा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ती है और शहर और बाहर से लोग पंडालों में आते हैं। ऐसे समय में आपराधिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं और छिनतई व छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कभी-कभी छोटी सी घटना बड़ी कानून-व्यवस्था की समस्या बन जाती है। जिला पुलिस को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के अलावा वाहन यातायात प्रबंधन का भी ध्यान रखना पड़ता है जो पुलिस विभाग, विशेषकर जिला पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य साबित होता है।

Latehar Police mock drill news