Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Monday, May 20, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: एमआरएमसीएच कर्मियों की लापरवाही से महिला की गयी जान

पेट दर्द से तड़पती महिला ने तोड़ा दम

पलामू : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के शिवाला घाट के पास मैरिन ड्राइव से मंगलवार को एक महिला पेट दर्द से तड़पती मिली। सूचना मिलने के बाद टीओपी वन के जवान अतुल कुमार ने महिला को उठाकर इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया, लेकिन जहरीला पदार्थ पेट से निकालने वाली पाइप समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण महिला की मौत हो गयी। महिला की पहचान नहीं हो पायी है। लेकिन चर्चा है कि वह चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढीवीर इलाके में यादव टोला की रहने वाली है। उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

अतुल ने बताया कि शिवाला घाट मंदिर के पास मैरिन ड्राइव इलाके में एक महिला के पेट दर्द से तड़पते पाये जाने की जानकारी मिली। सूचना पर मौके पर पहुंचे और टेम्पो की मदद से उसे इलाज के लिए एमआरएमसीएच में लेकर पहुंचे। यहां इलाज शुरू किया गया, लेकिन पेट के अंदर डालकर जहरीला पदार्थ निकालने वाली पाइप नहीं मिलने के कारण बेहतर इलाज नहीं हो पाया। कर्मी तत्काल पाइप जुटा नहीं पाये। कर्मियों ने बताया कि स्टोर रूम में पाइप उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आधे घंटे तक दर्द से तड़पती रही महिला ने दम तोड़ दिया। मैरिन ड्राइव से अस्पताल लाने के दौरान महिला ने जानकारी दी थी कि उसने चूहे मारने की दवा खा ली है, जिससे उसका पेटदर्द कर रहा है।

इधर, एमआरएमसीएच के अधीक्षक डा. आरके रंजन ने जानकारी दी कि अस्पताल में राइलेस टयूब पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। मेडिकल कॉलेज के सुपरीटेंडेट डा. डीके सिंह ने बताया कि स्टोर रूम में राइलेस टयूब खत्म हो गया होगा। इस कारण तत्काल उपलब्ध नहीं हुआ। इस मामले को देखा जा रहा है।