Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

लोहरदगा से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया रांची, इस्लामिक जिहाद के लिए युवाओं को कर रहा था तैयार

रांची : झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तार किए गए इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के आतंकी फैयाज अंसारी को गुरुवार को एनआईए रांची की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उसे गुरुवार को लोहरदगा के न्यू रोड एरिया से इंटेलिजेंस ब्यूरो, नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक एनआईए ने फैयाज अंसारी के पास से कई डिजिटल एविडेंस जब्त किए हैं। इससे उसके आईएसआईएस से संपर्क होने के पुख्ता जानकारी मिली है। वह डार्क नेट के माध्यम से आईएसआईएस आतंकियों के संपर्क में था। लोहरदगा में वह पिछले दो महीनों से रह रहा था और अपने घर से ही इस्लामिक जिहाद को लेकर सक्रिय था। एनआईए की टीम उस पर पिछले एक सप्ताह से नजर रखे हुए थी। फैयाज अंसारी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। वर्तमान में वह लोहरदगा के मिल्लत कॉलोनी में रहता है। उसके पिता फिरोज अंसारी बीएसएनएल में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसियों ने फैजान अंसारी के आईएसआईएस के स्लीपर सेल होने की पुख्ता जानकारी मिलने पर उसे गिरफ्तार किया। एनआईए ने उसके लैपटॉप की तलाशी ली तो उसमें से कई आपत्तिजनक डाक्यूमेंट्स बरामद किए गए। जांच में पता चला कि वह लगातार देश और विदेश के आईएसआईएस एजेंट से संपर्क साधे हुए था। उसके इशारे पर वह लगातार काम कर रहा था। खुफिया एजेंसी को उसके पास से कई भड़काऊ वीडियो, पेन ड्राइव सहित कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसी की एक टीम लोहरदगा में ही इसके दूसरे साथियों की तलाश कर रही है। लोहरदगा में कई युवाओं को भड़का कर आईएसआईएस के साथ काम करने के लिए इसने कई युवाओं को राजी भी कर लिया था। फैयाज दो साल पहले लोहरदगा से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पढ़ाई करने गया था। यहीं वह आईएसआईएस के संपर्क में आया। इसके बाद लोहरदगा लौटने के बाद आतंकी गतिविधियों में लग गया था।

Lohardaga terrorist arrested news