Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति ने की उपायुक्त से जांच कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग

बबन पासवान/मनिका

सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजे में झारखंड के किसी भी कोने में नहीं मिलेगी जमीन

लातेहार : भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति मनिका के तत्वाधान में लोहिया भवन के प्रांगण में भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में बैठक की गयी। जिसमें मनिका, सिंजो, नामुदाग, एजामाड, लाली, औराटाड, नदबेलवा, जमुना दुंदु गांव के सैंकड़ों रैयत उपस्थित हुए।

Latehar Manika News Today

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर समिति के अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि मनिका प्रखंड में एनएच भूमि अधिग्रहण में 9 गांव आ रहे हैं, जिसमें सभी गांव का मुआवजे की राशि अलग-अलग तय की गयी है। श्री पासवान ने कहा कि मनिका और सिंजो को छोड़ दिया जाए तो अन्य सभी गांव का जो सरकार के यहां से मुआवजा राशि तय की गयी है उसको नहीं लगता है कि झारखंड के किसी कोने में इस मूल्य पर जमीन मिलेगा।

श्री पासवान ने कहा कि दुंदु गाँव की मुआवजा राशि सरकार के यहां से 1105 रुपये प्रति डिसमिल तय है, यदि एनएच विभाग के द्वारा 4 गुना मुआवजा मिलता है तो 4420 रुपये प्रति डिसमिल मुआवजा रैयतों को मिलेगा। 4420 रुपये डिसमिल झारखंड के किसी कोने में जमीन नहीं मिलेगी। जो बेचिरागी गांव है वहां भी इस दर पर जमीन नहीं मिल सकती है, तो फिर हम लोग कैसे जमीन देंगे।

श्री पासवान ने जिले के उपायुक्त से एनएच भूमि अधिग्रहण मामले की जांच करा कर रैयतों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

मौके पर महेश सिंह, जितेंद्र यादव, रिंकू मिस्त्री, हरि यादव, परमानंद यादव, मिथिलेश पासवान, नाजिम अली, नवीन अंसारी, शिवराम, गिरवर पासवान, विशाल पासवान, सुरेंद्र यादव, आनंद प्रजापति, नवल सिंह, इनामुल अंसारी, अमरेश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।