Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार पुलिस का मानवीय चेहरा, धूमधाम से करायी गरीब आदिवासी की बेटी की शादी

लातेहार : लातेहार जिला पुलिस का मानवीय चेहरा बुधवार को देखने को मिला। जिला पुलिस ने गारू प्रखंड के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव के गरीब आदिवासी लालमुनि घासी की बेटी प्रभा कुमारी की शादी की सारी जिम्मेदारी अपनी कंधों पर उठा लिया। सभी तरह का खर्च वहन करते हुए पुलिस ने तन, मन और धन से गरीब आदिवासी प्रभा कुमारी की शादी धूमधाम से करायी। पुलिस के इस पहल की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।

बताया जाता है कि गरीबी के कारण लालमुनि अपनी बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ था। इस बीच लालमुनि ने बारेसाढ़ थाने के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें अपनी स्थिति से अवगत कराया। लालमुनि की इस पीड़ा को सुनकर पुलिस अधिकारियों ने एसपी अंजनी अंजन को लालमुनि की स्थिति की जानकारी दी। एसपी ने लालमुनि के दर्द को समझा और उनकी बेटी की शादी का सारा खर्च उठाने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बुधवार को प्रभा कुमारी की शादी पुलिस पदाधिकारी व जवानों के सहयोग से धूमधाम से करायी गयी। इस मौके पर एसपी अंजनी अंजन भी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ लालमुनी के घर पहुंचे और प्रभा को आशीर्वाद दिया।

एसपी ने कहा कि लालमुनि ने कुछ दिन पहले पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया था और आज मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पुलिस पदाधिकारी और जवानों के सहयोग से आज उसकी शादी धूमधाम से हो रही है। शादी की सारी तैयारियां, आर्थिक मदद, टेंट, बाजा, खाने की व्यवस्था, कपड़े, बारात का स्वागत, सभी तरह के खर्च और सुविधाएं उपलब्ध करायी गयीं।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

एसपी ने कहा कि मेरा मानना है कि आज पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। एक गरीब घर की बेटी की शादी करायी जा रही है।