Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: बालू के अवैध खनन की रोकथाम को लेकर एसडीओ व डीएमओ ने की कार्रवाई..

रास्ते में बनाया ट्रेंच, दी चेतावनी, चटनाही, रेलवे स्टनशन औरंगा नदी, डुरूआ समेत अन्य स्थलों पर बनाया ट्रेंच

लातेहार : बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू का खनन करने की सूचना प्राप्त होने पर उपायुक्त के निर्देश के आलोक में बुधवार को एडीओ शेखर कुमार एवं डीएमओ आनंद कुमार के द्वारा कार्रवाई करते हुए बालू खनन स्थल के जाने वाले रास्ते में में जेसीबी से ट्रेंच बनवाया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान औरंगा नदी चटनाही,डुरूआ,रेलवे स्टोनश समें अन्य स्थलों पर टेंच बनवाया गया एवं स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर जिले में अवैध खनन नहीं हो एवं वैसे स्थल जहां पुल-पुलिया है वहां विेशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके बाद भी अगर अवैध बालू का खनन किया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ नियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि नदी में बने पुल-पुलिया के स्थलों पर अवैध बालू का खनन करने की सूचना मिल रही थी उपायुक्त के निर्देश के आलोक में गुरूवार को चटनाही औरंगा नदी ,रेलवे स्टेशन ,डुरूआ समेत अन्य स्थलों पर पहुंच कर नदी में जाने वाले सभी रास्तों को ट्रेंच काट कर बंद कर दिया गया एवं अवैध बालू खनन पर संलिप्त व्यक्तियों को चिहिंत किया जा रहा है।

अवैध खनन से पुल-पुलिया को हो रहा था नुकासान

अवैध बालू खनन से नदी पर बनाए गए पुल-पुलिया को भारी नुकसान हो रहा था। बालू माफियाओं के द्वारा नदी में बने पुल के नीचे से ही बालू का खनन कर उठाया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर उपायुक्त के निर्देश के आलोक में एसडीओ एवं डीएमओ के द्वारा अवैध बालू खनन पर रोक लगाने को लेकर ट्रेंच की खुदायी की गयी।

नहीं बख्से जाएगें अवैध खनन करने वाले : एसडीओ

एसडीओ शेखर कुमार ने कहा है कि अवैध खनन करने वाले किसी भी कीमत पर बख्सें नहीं जाएगें। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से खनन करने वालों को चिहिंत किया जा रहा है एवं कार्रवाई की जाएगी।

अवैध खनन कानून अपराध, संलिप्त व्यक्तियों पर होगी कार्रवाई : जिला खनन पदाधिकारी

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि अवैध खनन कानूनन अपराध है,ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंनें आम जनों से अपील की है अवैध खनन करने वालों की सूचना है ताकि प्रशासन ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई कर कर सकें।

लातेहार अवैध बालू खनन