Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Monday, May 13, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, मनिका ने हेरहंज को हराया

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव ने जिला खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ फुटबाल को किक मारकर किया। इस मौके पर उपायुक्त ने ब्लॉक स्तर पर विजयी होकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी। जबकि आज के प्रतिभागी टीम के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और पूरे उत्साह के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा। उन्होंने क्षेत्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल करने और जिले का नाम रोशन करने की बात कही।

परियोजना निदेशक आईटीडीए विंदेश्वरी ततमा ने कहा कि लातेहार जिले के युवाओं में काफी प्रतिभा है। लातेहार जिले ने फुटबॉल, एथलेटिक्स और अन्य खेलों में कई अच्छे खिलाड़ी दिए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि इस फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणि तिर्की ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता का पहला मैच बालक वर्ग में मनिका व हेरहंज की टीम के बीच खेला गया। जिसमें मनिका की टीम ने हेरहंज की टीम को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हरा दिया।

गौरतलब है कि जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों की विजेता टीमें भाग ले रही हैं। जिला स्तर पर विजेता टीम प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेगी।

इस मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव एवं अन्य उपस्थित थे।