Breaking :
||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल
Wednesday, May 1, 2024
चंदवापलामू प्रमंडललातेहार

चंदवा में बंद पड़े पुराने अभिजीत पावर प्लांट पर माफियाओं की नज़र, मची है लूट : प्रतुल

मुकेश कुमार सिंह/चंदवा

प्लांट से लगातार हो रही चोरी, स्क्रैप के नाम पर कीमती उपकरणों को ले गये कूड़े के भाव

लातेहार : चंदवा में बंद पड़े अभिजीत के पुराने प्लांट से इन दिनों स्क्रैप के नाम पर दिनदहाड़े चोरी हो रही है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस चोरी को माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े लूट बताया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रतुल ने कहा कि स्क्रैप के नाम पर कीमती सामान की चोरी की गयी है। इस बड़ी चोरी में एक माफिया गिरोह सक्रिय है, जो मुट्ठी भर स्थानीय दलालों के साथ मिलकर पूरे प्लांट को लूटना चाहता है। प्रतुल ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा मुझे दी गयी जानकारी के अनुसार जिस क्षेत्र से कबाड़ उठाया जाना था, उसके अलावा दबंग, माफिया गिरोह ने कबाड़ के नाम पर कई सामग्री की चोरी करायी। इस पूरे काम में बाहरी मजदूरों को लगाया गया है, जिससे स्थानीय मजदूरों में रोष है।

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि वे जल्द ही प्लांट से प्रभावित रैयतों, मजदूरों और स्थानीय ग्रामीणों से मिलेंगे और पूरी लूट की जानकारी संबंधित मंत्रालय और अधिकारियों को देंगे। स्क्रैप के नाम पर करोड़ों की लूट की गयी है। जानकारों के मुताबिक इस लूट की रकम कई सौ करोड़ रुपये है। बड़ी जांच एजेंसी से जांच की दरकार है। प्रतुल ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कई स्थानीय रैयतों को अभी तक उनकी जमीन का पूरा मुआवजा नहीं मिला है, लेकिन लूट का खेल बदस्तूर जारी है।