Sunday, February 9, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर बालूमाथ बीडीओ ने बीएलओ को दिये निर्देश

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने बीएलओ के साथ बैठक की।

इस दौरान मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ के द्वारा की गयी कार्यों की समीक्षा की गयी और संबंधित बीएलओ को घर-घर जाकर इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं की उम्र 31 दिसंबर 2023 तक 18 वर्ष होने वाली है वैसे छात्र-छात्राएं स्थानीय मतदान केंद्र में जाकर अपना नामांकन दर्ज कराते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले।

मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी महेश मुंडा, एजीएम अर्जुन राम, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी मोनिका मिंज, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, कार्यक्रम के पर्यवेक्षक के साथ काफी संख्या में विभिन्न मतदान केंद्रों के बीएलओ मौजूद रहे।