Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
चंदवापलामू प्रमंडललातेहार

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में व्यवसायियों ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप

लातेहार : शनिवार की रात चंदवा के व्यवसायी रामनारायण साहू के साथ बालूमाथ और चंदवा पुलिस के द्वारा किये गए मारपीट एवं दुर्व्यवहार का मामला रविवार को तूल पकड़ लिया। रविवार को इस मामले को ले कर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव चंदवा पहुंचे व घटना की जानकारी ली।

Raja AD

इसके बाद दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद कर प्रतुल शाहदेव के नेतृत्व में शांति पूर्ण ढंग से आक्रोश मार्च के रूप में चंदवा थाना के गेट के पास पहुंचे। प्रतुल शाहदेव ने थाना को सूचित किया कि यदि हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो हमलोग धरने पर बैठ जाएंगे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सूचना पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पांच-सात लोग थाना के अंदर आकर अपनी बात रखें। इस पर प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सभी लोग थाना के अंदर आएंगे। लेकिन वार्ता सिर्फ 7 लोग ही करेंगे। इस बात को थाना प्रभारी ने मान लिया जिसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के समक्ष अपनी बात रखी।

वार्ता में प्रतुल शाहद्देव, राजकुमार साहू, रामनाथ गुप्ता, नारायण साहू, अमरदीप प्रसाद, निर्मल शर्मा और महेंद्र साहू ने एसडीपीओ के साथ वार्ता की। प्रतुल शाहदेव ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसडीपीओ ने सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

श्री शाहदेव ने कहा कि पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने निष्पक्ष तरीके से पूरे मामले की जांच की मांग की है। जिसके बाद सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें खोल ली।

Raja AD 2

मौके पर दूकानदार संघ अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में दुकानदार उपस्थित थे। उल्लेखनीय हो की बालूमाथ थाना में नारायण साहू के खिलाफ कोई मामला दर्ज था। उसी आधार पर पुलिस गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी।