Breaking :
||रांची में ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर समेत छह तस्कर गिरफ्तार||रांची में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद||लातेहार: बालूमाथ में जहरीले जंतु के काटने से महिला की मौत, परिजनों का हाल बेहाल||पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह झारखंड में करेंगे चुनावी सभा||पलामू: चतरा लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में सतबरवा के सरकारी शिक्षक कर रहे थे नारेबाजी, वीडियो वायरल||पलामू: प्रेम प्रसंग में युवक ने फां*सी लगाकर की आत्म*हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
Friday, May 10, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

झारखंड: राज्य कोटे के अधिकारियों की पदोन्नति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगाई मुहर, मिलेंगे 42 नए आईएएस

रांची :राज्य सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन के बाद अब जल्द ही झारखंड को 42 नए आईएएस मिलने जा रहे हैं. राज्य कोटे के अधिकारियों की पदोन्नति पिछले तीन साल से अटकी हुई थी. दो माह पूर्व कर्मियों की ओर से अधिकारियों की सूची बनाकर सीएम हेमंत सोरेन को भेजी गई थी. करीब दो महीने बाद अब इस फाइल पर सीएम हेमंत सोरेन ने मुहर लगा दी है. अब यह सूची केंद्र को भेजी जाएगी। जहां हाई लेवल मीटिंग के बाद प्रमोशन पर मुहर लगेगी.

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की आईएएस में पदोन्नति के लिए पिछले तीन वर्षों की रिक्तियों को जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा 42 तक पहुंच रहा है. दरअसल, 2019 के बाद से राज्य कोटे के आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति नहीं मिली है. पदोन्नति के इंतजार में कई अधिकारी सेवानिवृत्त भी हो गए. वर्ष 2019 में 17 रिक्तियां थीं. वर्ष 2020 के लिए 12 और 2021 के लिए 13 रिक्तियां थीं। यदि सभी को जोड़ दिया जाए, तो यह आंकड़ा 42 तक पहुंच जाता है.

वर्तमान में झारखंड कैडर के 141 आईएएस अधिकारी राज्य में तैनात हैं. इनमें से करीब एक दर्जन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इससे कई विभागों में आईएएस अधिकारियों की कमी है और कई पद प्रभार में चल रहे हैं. राज्य प्रशासनिक सेवा से पदोन्नति मिलने के बाद निश्चित रूप से राज्य में आईएएस अधिकारियों की कमी को पूरा किया जा सकता है.

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

सरकार और झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के बीच दो तरह के समझौते हुए. पहले के समझौते का लिखित रूप तैयार नहीं किया जा सका. लेकिन, सरकार और संघ के बीच एक सैद्धांतिक समझौता हुआ कि राज्य के दो जिलों के डीसी पर पदोन्नत आईएएस होंगे और राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारी 14 डीडीसी की कुर्सी पर बैठेंगे. बाद में संघ और सरकार के बीच एक और समझौता हुआ जो लिखित में था.

बॉलीवुड और मनोरंजन की ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

यह समझौता हुआ कि राज्य के 18 डीडीसी की कुर्सी पर राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारी होंगे. लेकिन वर्तमान में राज्य के 12 जिलों के डीडीसी की कुर्सी पर राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारी बैठे हैं. शेष छह जिलों पर आईएएस अधिकारियों का कब्जा है. जिससे प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में रोष है.