Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

युवा नेता रूद्र शुक्ला ने की IG से मुलाक़ात, पलामू जिले से CRPF 134 बटालियन को नहीं हटाने का किया अनुरोध

प्रेम पाठक/सतबरवा

कहा हटाने से उग्रवाद व आपराधिक गतिविधियों के फिर से पनपने का है खतरा

पलामू : पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी, प्रदेश कोऑर्डिनेटर प्रोफेशनल विंग, कांग्रेस मंत्री प्रतिनिधि, वित्त सह खाद्य आपूर्ति विभाग, झारखंड सरकार, युवा नेता रुद्र शुक्ला ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से मुलाकात की और एक पत्र सौंप कर सीआरपीएफ 134 बटालियन को पलामू जिले से नहीं हटाये जाने की मांग करते हुए पलामू जिले में ही छोड़ने का अनुरोध किया है।

युवा नेता रूद्र शुक्ला ने कहा कि पलामू जिला अंतर्गत जीएलए कॉलेज मुख्यालय सहित चक, मनातू, ताल, हरिहरगंज, डांगरा, कुकुकला आदि जगहों पर उग्रवादी एवं आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए लंबे समय से सीआरपीएफ की 134 बटालियन तैनात है, जिसे सरकार ने हटाने का आदेश दिया है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि झारखंड सरकार द्वारा पलामू जिले को नक्सल मुक्त जिला घोषित किया गया है। जिस कारण सीआरपीएफ 134 बटालियन को पलामू जिले से स्थानांतरित किया जा रहा है। लेकिन यहां हर दिन नक्सली गतिविधियों से डर बना रहता है। यहां कोई केंद्रीय पुलिस बल तैनात नहीं है, इसलिए हमें नहीं लगता कि पलामू के ऐसे संवेदनशील इलाकों से सीआरपीएफ कंपनी को हटाया जाना चाहिए। अगर कंपनी को यहां से हटाया गया तो मुझे लगता है कि यहां फिर से नक्सली गतिविधियां और आपराधिक गतिविधियां होंगी। इसे विकसित होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इससे आम जनता में भय का माहौल बनेगा। विकास कार्य भी बड़े पैमाने पर बाधित होंगे और आपराधिक गतिविधियां फिर से फैलने लगेंगी।

पत्र के माध्यम से उन्होंने में पलामू जिला पुलिस प्रशासन और झारखंड के मुख्यमंत्री, डीजीपी और प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध किया है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को पलामू से नहीं हटाया जाये। पलामू की जनता अपराधमुक्त एवं भयमुक्त वातावरण में रह सके। इसके लिए पांकी विधानसभा एवं पलामू की जनता सदैव आभारी रहेगी।

Palamu Latest News Today