Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: चमातू कोलियरी के कांटा इंचार्ज की सड़क हादसे में मौत समेत देखें बालूमाथ की चार खबरें

Latehar Balumath Latest News

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

चमातू कोलियरी में हाइवा की चपेट में आने से कांटा इंचार्ज की मौत, पुलिस जांच में जुटी

लातेहार : सीसीएल की मगध संघमित्रा एरिया द्वारा संचालित बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित चमातू कोलयरी के 10 नंबर कांटा के काटा इंचार्ज इंद्रजीत पांडे (45 वर्ष) की मौत हाइवा वाहन की चपेट में आने से हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार कांटा इंचार्ज इंद्रजीत पांडे बुधवार की देर रात अपने कार्यों का निपटारा कर टंडवा थाना क्षेत्र स्थित राहम ग्राम स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक हाइवा वाहन ने मगध कोलियरी के 13 नंबर काटा के पास उन्हें अपनी चपेट में ले लियाl जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची गांधीनगर अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में इंद्रजीत पांडे की मौत हो गयीl

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इधर इस घटना की खबर से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है l वहीं सीसीएल की मगध संघमित्रा एरिया के महाप्रबंधक निपेन्द्र नाथ एवं परियोजना पदाधिकारी एस सत्यनारायण ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है l महाप्रबंधक निपेन्द्र नाथ ने मृतक के आश्रित को सीसीएल की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है और कहा है कि मृतक के आश्रित को अभिलंब नौकरी देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है l

जोगियाडीह जतरा मेला को लेकर ग्रामीणों की बैठक, कला एवं संस्कृति समिति का किया गया गठन

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय से सटे जोगियाडीह ग्राम स्थित बिरसा मैदान में स्थानीय ग्रामीणों की एक बैठक हुई l जिसमें दीपावली के बाद लगने वाले जतरा मेला को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में मेला का सफल आयोजन करने का निर्णय लिया गया l जिसके लिए सर्व समिति से कला एवं संस्कृति समिति गठित की गयी l

जिसके अध्यक्ष प्रेमचंद गंझू, सचिव पिंटू नायक, कोषाध्यक्ष माइकल कुजूर, संयोजक प्रदीप गंझू, सह संयोजक सुरेश गंझू, उपाध्यक्ष प्रवीण गंझू, मंगलदीप नायक, कपिल उरांव आदि बनाये गये ल बैठक की अध्यक्षा ग्राम प्रधान हरी गंझू ने की l

बैठक में मुख्य रूप से अर्जुन उरांव, अमरनाथ गंझू, शंभू गंझू, रामप्रवेश नायक, राजेश उरांव, संजय गंझू, देव नारायण गंझू, गुड्डू लोहरा, दीनदयाल उरांव, मंतु नायक, पचु गंझू समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदू धर्मावलम्बियों की बैठक में मुरपा दुर्गा पूजा समिति का गठन

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के मुरपा ग्राम स्थित शिव मंदिर परिसर में हिंदू धर्मावलम्बियों की बैठक हुई l जिसमें बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया l इसके लिए सर्वसम्मति से एक कमेटी गठित की गयी l

जिसमें अध्यक्ष, डॉक्टर रोहन गोप, उपाध्यक्ष मुनेश्वर राम और नंदकिशोर राम, सचिव रामदेव साव, उप सचिव सुभाष कुमार यादव, कोषाध्यक्ष संतोष यादव, संयोजक त्रिवेणी सिंह यादव, गोपाल चंद्र यादव, जगरनाथ यादव, कौलेश्वर साव, संरक्षक प्रेम साव, फुलदेव यादव, विनय यादव, मुनेश्वर साव, अर्जुन कुमार साव, बिजेंद्र यादव, कृष्णा कुमार साव, नवल किशोर सिंह, कुंदन यादव, मुनेश्वर साव (बनियां), बरतु यादव, नान्हू पासवान, निरंजन यादव, तुलसी ठाकुर, दीपक यादव, लखन मुंडा, मोहन प्रजापति, नरेश साव (ठठेरा), बृजेश यादव, अर्जुन नायक, शिवकुमार यादव, अशोक कुमार साव, राजेश नायक, प्रेम साव, विश्वनाथ यादव, नरेश रजक, सचिन्द्र यादव, सुरेश साव, ब्रह्मदेव यादव (सुटू), सतीश सिंह यादव, नरेश ठाकुर, मुकेश कुमार यादव, शीतल यादव, धर्मेंद्र प्रजापति, नंदकिशोर साव, संतोष साव, संतु भगत, योगेंद्र साव (किटी), मिडिया प्रभारी पप्पू यादव, नागेन्द्र कुमार यादव आदि बनाये गये l

बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में ईद-ए-मिलाद पर कई कार्यक्रम आयोजित

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बालू, लेजांग, कुरीयाम, जिलंगा आदि ग्रामीण क्षेत्र में आपसी सौहार्द के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पाक त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर गुरुवार को जुलूस निकालकर मिलाद का प्रोग्राम कर आपसी सौहार्द के साथ हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को याद करते हुए मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने मुल्क की सलामती की दुआ करते हुए इस त्यौहार को मनाया।

मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी संजय चौधरी अपने दल बल के साथ मौजूद थें। जुलूस के मौके पर लेजांग गांव जुलूस में ओलेमा एकराम मुफ्ती तौफीक रजा, मुफ्ती, मौलाना गुफरान रजा, मौलाना जमशेद, हाफिज तौफीक, मौलाना तौफीक, मुजिबुलास अंसारी, जुबैर अंसारी, अफजल अंसारी, तबरेज अंसारी, इमरान अंसारी, सैयद मिया, बालू अंजुमन कमेटी के सदर अब्बास खान, सेराज खान सहित कई मुस्लिम धर्म के लोग मौजूद रहे।

Latehar Balumath Latest News