Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: बकरीद के दौरान सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में आगामी बकरीद त्योहार में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जरूरत है। इसके साथ ही हमें विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, ताकि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को बकरीद पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान अगर किसी शरारती तत्व ने सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बकरीद पर्व पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि बकरीद पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था की समस्या नहीं हो, इसके लिए पहले से तैयारी करने की जरूरत है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द्र में खलल डालने वाले तत्वों के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी। सभी थाने तैयारी के साथ-साथ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रखें। उन्होंने सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी एवं गश्ती का निर्देश दिया।

बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्य, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार आदि उपस्थित थे।