नेतरहाट आवासीय विद्यालय में “पैसा बोलता है” पर सेमिनार का आयोजन
लातेहार : झारखंड प्रदेश के ख्याति प्राप्त नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ प्रसाद पासवान के निर्देशन में चिरंजीवी विशाल सोनी ने “पैसा बोलता है” का सेमिनार प्रस्तुत किया। डॉ. प्रसाद पासवान के द्वारा “पैसा बोलता है” पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
12 वीं के छात्र विशाल सोनी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पैसा के बारे में प्रकाश डाला। उसने अपने सेमिनार में रुपया पैसा का महत्व तथा बैंको के बारे मे बताया। छात्रों के कुछ सवालों के जवाब शिक्षक रवि रंजन ने दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सम्मेलन प्रभारी रवि प्रकाश ने किया। अंत में डॉ. प्रसाद पासवान ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर विशेष व्याख्यान दिया। प्राचार्य डाक्टर संतोष कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों का विशेष आभार प्रकट किया।