Monday, November 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज

लातेहार : बिना किसी पूर्व सूचना व अनुमति के चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) लातेहार के सहायक अविनाश एक्का पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी उदय कुमार ने लातेहार थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आपको बता दें कि एसबीआई के सहायक अविनाश एक्का को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम मतदान पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके प्रशिक्षण का पहला चरण 13 अप्रैल को बनवारी साहू कॉलेज, लातेहार में निर्धारित किया गया था। लेकिन एसबीआई लातेहार के सहायक अविनाश एक्का ने बिना किसी पूर्व सूचना और अनुमति के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 और आईपीसी की धारा 187 और 188 का उल्लंघन किया है और उनका यह कृत्य चुनाव कार्य को बाधित करने के समान है। कानूनी कार्रवाई करते हुए भारतीय स्टेट बैंक, लातेहार के सहायक अविनाश एक्का के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134, आईपीसी की धारा 187, 188 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

उपायुक्त के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ हर हाल में कार्रवाई की जायेगी। चुनाव कार्य को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है।

Latehar Latest News Today