Breaking :
||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ की ताजा खबरें यहां देखें

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर बालूमाथ में हेलमेट चेकिंग अभियान शुरू

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए लातेहार जिला उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर सोमवार शाम 4 बजे बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर के सामने दुपहिया वाहनों के कागजात व हेलमेट की जांच के लिए अभियान चलाया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान जिला परिवहन कार्यालय के कर्मियों द्वारा करीब दो दर्जन बाइकें जब्त की गयीं, जिसमें मौके पर ही 14 बाइकों के मालिकों ने 1000 रुपये का जुर्माना अदा कर अपनी-अपनी बाइक ले गये। जबकि एक दर्जन बाइकें सीज की गयी हैं।

इस दौरान बालूमाथ थाने के पुलिस अवर निरीक्षक एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह, जय नारायण मेहता सहित जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी ऋषि राज व रजनीकांत शर्मा ने उपस्थित होकर चालान काटा। जबकि इस दौरान बालूमाथ थाने के सशस्त्र पुलिस बल के कई जवानों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

बालूमाथ से एबीवीपी के 40 कार्यकर्ता हजारीबाग के लिए रवाना

लातेहार : हजारीबाग में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने बालूमाथ से 40 कार्यकर्ता रवाना हुए। जिसे बालूमाथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रखंड कार्यवाह विवेक कुमार सिंह व अजीत ओझा व एंजल पब्लिक स्कूल के संचालक रवि कुमार ने संयुक्त रूप से बालूमाथ मुरपा मोड़ पर झंडा दिखाकर व नारियल फोड़ कर विदा किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी पीकेश कुमार सिंह, उज्ज्वल कुमार शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस सम्मेलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को परिषद से जुड़ी गतिविधि और कर्तव्य बोध का पाठ पढ़ाया जायेगा।

अज्ञात चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर हजारों का माल उड़ाया

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 30 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली। उक्त दुकान गणेशपुर ग्राम निवासी नानहू राम का दिव्यांग पुत्र लालदेव राम की है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित दुकानदार लालदेव राम अन्य दिनों की भांति देर रात अपनी दुकान पर ताला लगाकर घर गया और सुबह आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और 30 हजार रुपये का सामान गायब है।

इस संबंध में दुकानदार ने बालूमाथ थाने में लिखित सूचना दी है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी की इस घटना से लालदेव राम व उनके परिजन काफी आहत हैं।