Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: तरहसी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, वोटिंग के बाद होगा फैसला

पलामू : जिले के तरहसी प्रखंड प्रमुख प्रिया कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। उपप्रमुख अजय कुमार सिंह सहित कई पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन पंचायत समिति सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सचिदानंद महतो को उनके कार्यालय में सौंपा। इसकी प्रस्तावक उदयपुरा वन की पंचायत समिति सदस्य शकुंतला देवी हैं।

प्रमुख का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है। पंचायती राज अधिनियम 2001 के संशोधित नियम 2012 के तहत उप प्रमुख कुल पंसस सदस्यों के एक चौथाई सदस्यों के हस्ताक्षर से प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि तरहसी प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के 16 पद हैं। इनमें से अधिकांश पंसस ने प्रपत्र क के माध्यम से हस्ताक्षर कर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है और अब वोटिंग होगी, उसके बाद ही तय होगा कि प्रमुख प्रिया कुमारी बनी रहती हैं या बेदखल हो जाती हैं।

इस संबंध में प्रारूप भरकर निर्वाची पदाधिकारी, उपपीठासीन पदाधिकारी, सदर मेदिनीनगर अनुमंडल पदाधिकारी को भेज दिया गया है। अगले 15 दिनों के अंदर निर्वाची पदाधिकारी विपक्षी पंचायत समिति सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान की तिथि देंगे। संबंधित तिथि पर मतपत्र के माध्यम से मतदान होगा। जो लोग अविश्वास के पक्ष में हैं वे पांच मतपत्र पर निशान लगायेंगे, जबकि दूसरी तरफ के लोग गुणा का चिह्न बनायेंगे।

इस मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रमुख प्रिया कुमारी मतदान नहीं करेंगी। केवल प्रक्रिया में भाग लेंगी। कुल 15 सदस्यीय पंसस भाग लेंगे और पक्ष विपक्ष में जिनकी संख्या ज्यादा होगी फैसला उनके पक्ष में आयेगा। आज से अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के दौरान प्रमुख द्वारा किसी भी योजना की स्वीकृति या राशि का भुगतान आदि नहीं किया जायेगा।

प्रस्तावक शकुंतला देवी एवं अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रमुख अपने पद का दुरुपयोग कर जनसंख्या एवं क्षेत्र के आधार पर राशि खर्च करते हैं तथा मनमाना रूप अपनाते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।