Breaking :
||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट
Tuesday, December 5, 2023
नेतरहाटपलामू प्रमंडललातेहार

नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार की बैठक में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्णय

दोना-पत्तल, थैला आदि को बढ़ावा देने का फैसला

लातेहार : पर्यटक सूचना केंद्र, नेतरहाट में पर्यटन निदेशक अंजलि यादव की अध्यक्षता में नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार की बैठक हुई। बैठक में पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव मोइनुद्दीन खान ने नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार की संरचना, कार्य, अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी दी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि इस प्राधिकरण का उद्देश्य नेतरहाट पर्यटन क्षेत्र में पर्यटन स्थलों का विकास, संरक्षण, साफ-सफाई और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। बैठक में प्राधिकरण के वित्तीय प्रबंधन, बजट, लेखा, ऑडिट आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में नेतरहाट के पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई एवं ठोस कचरा प्रबंधन पर चर्चा की गयी।

उपायुक्त हिमांशु मोहन ने बताया कि सफाई कार्य के लिए 20 सफाई कर्मी एवं 2 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। कचरा संग्रहण के लिए भूमि चिन्हित कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है। सभी पर्यटन स्थलों पर कूड़ेदान रखे जायेंगे। नेतरहाट में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगेगी। नेतरहाट में दोना-पत्तल, थैला आदि के उपयोग को बढ़ावा दिया जायेगा।

इसके बाद पर्यटन निदेशक ने नेतरहाट महोत्सव के आयोजन के मद्देनजर कोयल व्यू प्वाइंट और लेक व्यू प्वाइंट का निरीक्षण किया।

बैठक में उप निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना दक्षिणी कुमार आशीष, वन प्रमंडल पदाधिकारी लोहरदगा अरविन्द कुमार, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ अमरेन डांग, अंचल अधिकारी महुआडांड़ संतोष बैठा, नोडल पदाधिकारी पर्यटन लातेहार संतोष भगत उपस्थित थे।

Latehar Netarhat Latest News