लातेहार: कोरोना को लेकर मनिका स्वास्थ्य विभाग एलर्ट, बचाव व जांच को लेकर मॉक ड्रील
कौशल किशोर पांडेय/मनिका
अस्पताल में चार आइसोलेशन बेड तैयार
लातेहार : जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रखंड प्रशासन अलर्ट नजर आया। इस दौरान कोविड से बचाव व जांच को लेकर अस्पताल में मॉक ड्रील किया गया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मौके पर सीओ अजय कच्छप, एसआई गौतम कुमार, बीपीएम कमलेश कुमार, लेखापाल विनीता कुमारी, एमपीडब्लू राहुल कुमार, मसूद आलम, जावेद, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ क्षितिज राज, डॉ आरबी ठाकुर, पवन कुमार ने कोरोना से बचाव व जांच के लिए आयोजित मॉक ड्रील में मुख्य भूमिका निभाई। वहीं पैसेंट का रोल सुनील कुमार ने किया।
मौके पर दर्शाया गया कि किस प्रकार से कोरोना पॉजिटिव मरीज की जांच करवानी और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करना है।
मौके पर चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि मनिका प्रखंड कोरोना महामारी को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 सारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 4 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि मनिका प्रखंड में फिलहाल एक भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोरोना का लक्षण पाये जाने पर तुरंत जांच करायें।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
वहीं सीओ ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों के लिए जांच टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। मौके पर कई लोग उपस्थित थे।