सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने लातेहार की पुरुष टीम पलामू रवाना
Latehar Latest News Today
हार-जीत महत्वपूर्ण नहीं, प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण : डीएसओ
लातेहार : पलामू जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन और झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में मेदिनीनगर के जिला स्कूल मैदान में आयोजित झारखंड राज्य सीनियर महिला-पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए लातेहार जिले की टीम 6 जनवरी को रवाना हुई।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
जिला खेल पदाधिकारी लातेहार संजीत कुमार ने खेल मैदान में चयनित टीम से मुलाकात की और उन्हें आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने खिलाड़ियों से कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण है, हार-जीत उतना महत्वपूर्ण नहीं है। आप जितनी बड़ी चैंपियनशिप में भाग लेंगे उतना ही आपका खेल बेहतर होगा और आप बेहतर खिलाड़ी बनेंगे।
उन्होंने कहा कि यह झारखंड राज्य की सबसे बड़ी वॉलीबॉल चैंपियनशिप है। इस प्रतियोगिता में भाग लेना लातेहार टीम के लिए बेहतर साबित होगा। इस प्रतियोगिता में डे बोर्डिंग खिलाड़ियों को राज्य के सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों के खेल का अवलोकन करने का अवसर मिलेगा। जिससे वह अपने प्रदर्शन को बेहतर कर इस मुकाम तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।
सीनियर वालीबॉल चैंपियनशिप में लातेहार जिला की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में कमलेश उरांव कप्तान, शुभम कुमार साव, शोभनाथ उरांव, आनंद उरांव, तालीम अंसारी, अविनाश कुमार, विवेक कुमार, सागर कुमार, प्रिंस कुमार, पीयूष कुमार, प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा के नाम शामिल है। लातेहार की टीम सात से 12 जनवरी तक पलामू में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी।
Latehar Latest News Today