Breaking :
||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे
Tuesday, May 14, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

माओवादी घटना के बाद IG और SP पहुंचे बालूभांग, कहा- संवेदक निर्भीक होकर करें काम, पुलिस हरसंभव मदद को तैयार

लातेहार : नक्सलियों द्वारा आगजनी की घटना के बाद पलामू क्षेत्र के आईजी राजकुमार लकड़ा और लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने शनिवार को बारियातू थाना क्षेत्र के बालूभांग गांव स्थित घटना स्थल का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने साइट पर पुल निर्माण करा रही कंपनी के संवेदक और स्थानीय मजदूरों से बातचीत करते हुए हादसे की जानकारी ली और उन्हें आश्वासन दिया कि आप पुल का निर्माण करें। आपको पूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई माओवादी सबजोनल कमांडर मनोहर गंझू के दस्ते के द्वारा की गयी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मनोहर समेत अन्य नक्सलियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे इलाके को सील कर नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है।

एसपी ने कहा कि जिले में निर्माण कार्य करा रहे संवेदकों को पूरी सुरक्षा दी जायेगी। वे बिना किसी भय के विकास कार्य को पूर्ण करें। इस बीच यदि किसी नक्सली संगठन व आपराधिक तत्वों के द्वारा कोई धमकी दी जाती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस हरसंभव मदद करेगी।

मौके पर मौजूद बारियातू थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी को नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मौके पर बालूमाथ क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, हेरहंज थाना प्रभारी नीतीश कुमार, चतरा जिले के सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल मौजूद थे।

मालूम हो कि शुक्रवार की शाम माओवादियों ने बालूभांग गांव इलाके में पुल निर्माण स्थल पर हमला कर तीन मशीनों में आग लगा दी और हवा में फायरिंग भी की थी। उक्त फूल का निर्माण चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरुमदाड़ी नदी में किया जा रहा है। लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी का मटेरियल साइट बारियातू थाना क्षेत्र के बालूभांग गांव में बनाया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पुल का निर्माण मेदिनीनगर की कश्यप कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। जहां शुक्रवार की शाम 8 हथियारबंद नक्सली निर्माण स्थल पर पहुंचे और काम कर रहे मजदूरों को बंधक बना लिया और साइट पर खड़ी एक पोकलेन मशीन, एक जेसीबी और एक टैंकर में आग लगा दी थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुल निर्माण करा रही कंपनी की ओर से इस क्षेत्र में मटेरियल साइट बनाने व काम करने की सूचना बारियातू थाने को नहीं दी गयी थी। जिसके कारण इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को देर से मिली।

Latehar Latest News Today