Sunday, October 6, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में राजद के सम्मान समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग

लातेहार : शनिवार को बालूमाथ प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल की ओर से प्रखंड मुख्यालय स्थित लोटस होटल में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश युवा अध्यक्ष रंजन यादव, जिला प्रभारी रामनाथ चंद्रवंशी एवं जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने संयुक्त रूप से बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता लेने वाले 51 कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि राजद गरीबों की पार्टी है और वह हमेशा गरीबों के कल्याण के लिए काम करती रही है। इसके मद्देनजर उपस्थित लोगों को राजद की नीतियों एवं सिद्धांतों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में काम करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव वीरेंद्र यादव ने की। कार्यक्रम शुरू होने से पहले सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथियों का सड़क पर अगुवानी कर स्वागत किया।

मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के लक्ष्मण यादव, मनोज यादव, बीरेन्द्र यादव, सुरेश राम, तुलसी राम, कमलेश कुमार, भोला यादव, जिला युवा अध्यक्ष दिलेश्वर यादव, अजित श्रीवास्तव, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष प्रीतलाल यादव, युवा अध्यक्ष दीपक यादव, मो जहूर, बाबूलाल राम, उमेश यादव, हरिहर यादव समेत कई वरीय कार्यकर्ता और नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Balumath Latehar News Today