Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडलबरियातू न्यूज़

बारियातू पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, विभिन्न योजनाओं का दिया गया लाभ

लातेहार : बारियातू सदर पंचायत पंचायत अंतर्गत प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मुखिया सरिता देवी की अध्यक्षता में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन बीडीओ प्रतिमा कुमारी, सीओ नंद कुमार राम, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, जिप सदस्य रमेश राम, बीससूत्री अध्यक्ष राजेन्द्र गंझू, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि रिगन कुमार, उप प्रमुख निशा शाहदेव, मुखिय सरिता देवी, पंचायत समिति सदस्य सोनी देवी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुरेश गंझू, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष लवकुश यादव, जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष भुनेश्वर यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस शिविर में झारखंड सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास, गुरूजी स्टुडेंट्स क्रेडिट कार्ड, पेंशन, स्वास्थ्य, भूमि संबंधित, बिजली, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेयजल एवं स्वच्छता, पशुपालन, शिक्षा, राशनकार्ड, आधार कार्ड, प्रवासी मजदूर का रजिस्ट्रेशन, कृषि, खाद्य आपूर्ति, मनरेगा, 15वीं वित्त, जेएसएलपीएस, कौशल विकास, बाल विकास सहित कई कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर उपस्थित अतिथियों ने सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए लोगों को अपनी आवश्यकतानुसार संबंधित स्टॉल में आवेदन करने का आग्रह किया। शिविर के माध्यम से 32 निहायत जरुरतमंदो के बीच कंबल व डीलर सुरेन्द्र प्रसाद, देवनंदन प्रसाद‌, उमेश प्रसाद, उदय प्रसाद व गजाधर प्रसाद के द्वारा 334 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, 16 छात्राओं के बीच सावित्री वाई फुले समृद्धि योजना का सांकेतिक स्वीकृति प्रमाण पत्र, 24 जेएसएलपीएस की महिलाओं के बीच आइडी कार्ड एवं 4 महिला समूह की सदस्यों के बीच सात लाख पच्चास हजार रुपये का लोन का वितरण किया गया।

मौके पर 34 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें 14 जमीन के रसीद निर्गत किया गया, 5 जन्म प्रमाण पत्र, 7 आय प्रमाण पत्र व 8 जाति प्रमाण पत्र दिया गया। शिविर में समाचार लिखे जाने तक अबुआ आवास के 894 आवेदन सहित कुल 1198 आवेदन‌ प्राप्त हुए थे।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे बीपीओ रवि यादव, आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार, सीआई अनिल होरो, सभी राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, 15वीं वित्त के पंकज पाण्डेय, आवास कॉर्डिंनेटर शशि पूनम कुजूर, एटीएम मो शमीम, पशुचिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशिला बागे, आयुष चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार, स्वास्थ्य कर्मी, लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कई प्रखंड व अंचल कर्मी के अलावा कई पंचायत प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवी उपस्थित रहे। इसी शिविर के साथ बारियातु प्रखण्ड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Bariyatu Latehar Latest News