Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

मनिका में शौर्य यात्रा को लेकर बैठक संपन्न, 24 दिसंबर को जिला मुख्यालय में शिरकत करने पर बनी सहमति

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

लातेहार : मनिका प्रखंड मुख्यालय के बाजार टांड़ देवी मंडप प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वाधान में शौर्य यात्रा को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 दिसंबर को लातेहार जिला मुख्यालय में आयोजित शौर्य यात्रा में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर कार्यक्रम के प्रभारी अरुण साव ने बताया कि 24 तारीख को जिले भर के तमाम हिंदू समाज के लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि मनिका क्षेत्र के सभी गांवों से लोगों को चलने का आह्वान करें।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह ने कहा कि सनातन धर्म को एकजुट करने की जरूरत है और समाज में फैले जाति ऊंच-नीच के भेदभाव को मिलकर मिटाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार, गोविंद पासवान समेत कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अंकित कुमार गोलू ने किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

मौके पर कुलदीप सिंह, उदयनाथ यादव, विपिन सिंह, रविंद्र गुप्ता, पचू प्रसाद, मनदीप कुमार, विजय प्रसाद, अशोक सिंह, धीरज प्रसाद, राजेश शर्मा, चंद्रशेखर प्रसाद, पंकज यादव, योगेंद्र, यादव रजत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।