Sunday, October 6, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: KIDZEE प्री स्कूल में राधा संग ठुमकते नजर आये दर्जनों नन्हे कान्हा

Kidzee Latehar News Update

लातेहार : जिला मुख्यालय के गायत्री नगर स्थित किड्जी प्री में बुधवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर कृष्ण और राधा के रूप में स्कूल पहुंचे बच्चों ने सब का मन मोह लिया। जन्माष्टमी के मौके पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दर्जनों नन्हे कान्हा राधा संग ठुमकते नजर आये।

इस अवसर पर प्ले ग्रुप, नर्सरी, जूनियर केजी व सीनियर केजी कक्षा के बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों ने माखनचोर की भूमिका अदा कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। वहीं झूले में श्रीकृष्ण के बाल रुप को झूला झूलाकर आशीर्वाद लिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर किड्जी सेंटर हेड नवीन कुमार मिश्रा ने बच्चों की कला की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवद्गगीता के उपदेशों का अनुसरण करना चाहिए। वहीं सकारात्मक सोच के साथ कर्म करते रहना चाहिए और फल की इच्छा नहीं रखनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। श्री कृष्ण की नटखट लीलाओं को याद करके हमें उनकी नटखटता को नज़र अंदाज करना चाहिए और हमेशा श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर धर्म के अनुसार आचरण करना चाहिए।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित विभिन्न झांकियां एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही अभिभावकों की ओर से श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी हस्तनिर्मित कृतियों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी।

इस मौके पर शिक्षिका अलका शर्मा, निहारिका सिंह व निधि कुमारी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। जबकि अटेंडेंट सुचिता, सुमिता, खुश्बू, सीमा, पानपति, गार्ड रोजलिन, मेड पूनम ने उनका भरपूर सहयोग किया।

Kidzee Latehar News Update