Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: जिला खेल पदाधिकारी ने किया पोचरा में टेनिस बॉल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह ने सुभाषचंद्र बोस क्लब पोचरा के तत्वावधान में आयोजित 16वीं टेनिस बॉल ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और यह प्रतियोगिता आप सभी को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर दे रही है। आप सभी अपने दिल से खेलें और प्रतियोगिता में अपना नाम रोशन करें।

वहीं विशिष्ट अतिथि विनोद उरांव जिला परिषद सदस्य पूर्वी ने कहा कि खेल हमेशा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। सुभाषचंद्र बोस क्लब और उसके सदस्य आज बधाई के पात्र हैं कि वह लगातार 16 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक करते आ रहे हैं। खेल को खेल भावना से खेलकर अपना हुनर दिखाएं और प्रदेश व देश स्तर पर अपना नाम रोशन करें।

प्रतियोगिता का पहला मैच क्रिकेट क्लब इचाक व मुरुप क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुरुप की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। जिसमें राजन ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इचाक की टीम 98 रन पर ऑल आउट हो गयी। मुरुप की ओर से अंजुम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस मैच में अंपायरिंग रूपेश कुमार और संजीत कुमार ने की, जबकि स्कोरिंग विकास कुमार सिंह ने की। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 31 दिसंबर को खेला जायेगा।

मौके पर पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह, सुभाष चंद्र बोस क्लब के सचिव अनूप कुमार, अनुपम कुमार मिश्र, रंजीत सिंह, नरेश प्रसाद ,अमीर हुसैन, लाल अभिषेक नाथ शाहदेव, पंकज सिंह देव्, अमित कुमार, पुरुषोत्तम लाल, शंभू प्रसाद, कर्म देव सिंह, विकास कुमार सिंह, जाबीर, रामलगन, मुबारक सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।