Monday, January 13, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ वन विभाग की टीम ने सखुआ और शाल के 40 बोटे किये जब्त

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ वन क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले फुलसू बिट में छापामारी कर वन विभाग की टीम ने 40 शाल और सुखवा के बोटा को जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ वन क्षेत्र पदाधिकारी को सूचना मिली कि फुलसू बिट में अवैध रूप से वनों की करायी हो रही है और उसका तस्करी किया जा रहा है। इसे लेकर वन विभाग की टीम ने औचक छापामारी की और मौके पर 40 सुखवा और शाल के बोटे को जब्त किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस छापामारी अभियान के दौरान बालूमाथ वन विभाग के वन रक्षी मंगल सिंह समेत कई वन कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इस संबंध में रवि शंकर शर्मा ने बताया कि फिलहाल वन विभाग की टीम इस अवैध धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं इसकी जांच कर रही है। जल्द ही इस अवैध धंधे में शामिल लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।