Breaking :
||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी
Tuesday, May 7, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में भाजपा के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने गिनायी उपलब्धियां

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : भाजपा की केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल प्रतीक्षा में लाभार्थी सम्मेलन मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला संगठन प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण, पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा देश के प्रति किये गये कार्यों को नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से देश को फिर से विश्व गुरु बनाने की बात कही।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि शिक्षा चिकित्सा सड़क समेत कई मूलभूत सुविधाओं को लेकर झारखंड की सरकार कोई कार्य नहीं कर रही है। उन लोगों के बीच पूर्व में किये गये रघुवर दास की सरकार के द्वारा लिए गये निर्णय हुए कार्यों में श्रेय लेने की होड़ मची है। झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार की नियत और नियति साफ नहीं है। पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है बिना पैसे का कोई कार्य किसी भी विभाग में नहीं हो रहा। जिसे जनता देख रही है और आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को सबक सिखाने काम करेगी।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में जाकर केंद्र सरकार द्वारा चलायीं जा रही जन कल्याणकारी योजनायें जल नल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, जन धन योजना, किसान सम्मान निधि योजना समेत कई योजनाओं के बारे में भी बताने को कहा। क्योंकि झारखंड सरकार केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं को अपनी सरकार की योजना बताकर जनता को बरगलाने का कार्य कर रही है।

कार्यक्रम को जिला महामंत्री पंकज सिंह, भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा समिति के सदस्य, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष त्रिवेणी साहू समेत कई लोगों ने संबोधित किया। जबकि मौके पर एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, बरियातू मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह, हेरहंज मंडल अध्यक्ष मनीष जायसवाल, कामेश्वर भोगता, अखिलेश भोगता, सत्येंद्र कुमार सिंह, सूरज कुमार साह, देवनंदन प्रसाद, कन्हाई प्रसाद, कौशल्या देवी, रविंद्र सिन्हा, सुनील पांडे, प्रेम प्रसाद गुप्ता, राजकुमार पाठक, विजय गुप्ता, विजय यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री राम कुमार गुप्ता ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार साहू ने किया।