लातेहार: मनिका में मानसिक परेशानी से जूझ रहे युवक ने की ख़ुदकुशी
कौशल किशोर पांडेय/मनिका
लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के बांड़ी गांव निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ गैंता सिंह 35 वर्ष ने अपने घर में ही सोमवार की सुबह करीब नौ बजे फांसी पर लटक कर जान दे दी। थाना पुलिस को सूचना मिलते ही एएसआई मिश्रा मांझी, रामप्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का प्रतीत होता है। मिली जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से तनाव में रहता था। सोमवार की सुबह अपने घर के बल्ली में नायलॉन की रस्सी को फंदा बनाकर उसमें झूल गया। परिजनों ने जबतक आस पास शोर मचा कर लोगों को बुलाया तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ गये थे। मृतक अपने पीछे पत्नी चिंता देवी और एक बच्ची को छोड़ गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर अनेक लोग उपस्थित थे।
