लातेहार: सरयू पांडेय की खलिहान में लगी आग, 50 हजार का नुकसान
लातेहार : सदर प्रखंड के नावाडीह ग्राम निवासी सरयू पांडे के खलिहान में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गयी। इस अगलगी की घटना में खलिहान में रखे पुआल की गांज जलकर खाक हो गए।
हालांकि ग्रामीणों ने तुरंत दमकल को आग लगने की सूचना दी जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पीड़ित श्री पांडेय ने बताया कि इस अगलगी में उन्हें लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आगे बताया कि पुआल के सहारे आग पास में ही लगे अरहर की खेत तक जा पहुँची। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि अरहर की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है।