Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में 13 घायल, 9 रिम्स रेफर

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के मुरपा मोड के पास भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुई। जिसमें 13 लोग घायल हो गये।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घायलों में प्रथम पक्ष के ब्रह्मदेव पांडे के पुत्र सत्येंद्र पांडे, अरविंद पांडे, रूपेश पांडे, कृष्णदेव पांडे के पुत्र ओमकार पांडे, पंचानन पांडे, सच्चिदानंद पांडे, सत्येंद्र पांडे की पत्नी नीलम पांडे, पंचानन पांडे की पत्नी नीतू पांडे, सच्चिदानंद पांडे की पत्नी सुषमा पांडे व काजल पांडे शामिल है। जबकि दूसरे पक्ष के स्वर्गी कोलेश्वर राम के पुत्र सुरेश राम, शंकर राम व थाना क्षेत्र के दिरीदाग ग्राम निवासी गंगा राम के पुत्र अवधेश पासवान शामिल हैं।

सभी घायलों का इलाज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। लेकिन सत्येंद्र पांडे, रुपेश पांडे, अरविंद पांडे ,ओमकार पांडे, पंचानन पांडे, सच्चिदानंद पांडे, सुरेश राम, शंकर राम व अवधेश पासवान की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

इस घटना के विरोध में प्रथम पक्ष के लोग निष्पक्ष जांच और घटनास्थल पर लातेहार उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को आकर हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर बालूमाथ मुरपा मोड रांची चतरा मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गये। जबकि घायल होने के बावजूद इलाज कराने से मना कर दिया। करीब आधे घंटे तक घायल लोगों का इलाज लाख समझाने के बावजूद नहीं हो सका। तत्पश्चात लातेहार पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू की पहल पर सभी घायलों का इलाज जाम अस्थल और बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

इधर, पिछले 4 घंटे से बालूमाथ मुरपा मोड़ पर मुख्य मार्ग जाम लगा हुआ है जहां सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है और लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

इधर बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, बारियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी समेत कई पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी जाम स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं। समाचार लिखे जाने तक बालूमाथ मुख्य मार्ग में जाम लगा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ निवासी राजद नेता सुरेश राम और पांडे परिवार के बीच विगत कुछ माह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों ही पक्ष उस जमीन पर अपना दावा ठोक रहे थे। इसी बीच गुरुवार को सुरेश राम विवादित जमीन पर चारदीवारी निर्माण कराना चाह रहे थे। इस दौरान पांडे परिवार के लोग भी विवादित जमीन के पास पहुंचे काम रोकने को कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गयी और मामला मारपीट तक जा पहुंच गया। जिसमें पांडे परिवार की ओर से 10 व सुरेश राम पक्ष की ओर से 3 लोग घायल हो गये।