Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

फुटबॉल टूर्नामेंट: मनिका ने लातेहार को एक गोल से हराकर खिताब पर जमाया कब्जा

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

विधायक ने विजेता और उपविजेता को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

लातेहार : मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मनिका की टीम ने लातेहार एक गोल से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह ने विजेता और उप विजेट टीम के खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। इसके पूर्व टूर्नामेंट आयोजक समिति के अध्यक्ष आयुष्मान कु यादव उर्फ मंटू ने विधायक रामचंद्र सिंह को शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया।

वहीं मंच पर विराजमान अतिथि विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, सुरेंद्र पासवान, सुरेंद्र भारती, बृंद बिहारी यादव, पंकज तिवारी, तस्लीम अंसारी, अरुण सिंह, राजीव रंजन समेत कई प्रतिनिधियों को माला देकर सम्मानित किया गया।

अतिथियों ने फाइनल मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और बॉल में किक मारकर खेल का उद्घाटन किया। खेल के मध्यांतर तक दोनों टीमों ने कोई गोल नहीं किया। मध्यांतर के बाद मनिका ने लातेहार पर एक दागकर बढ़त बना ली।

मौके पर विधायक समेत उपस्थित अतिथियों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को 15 हजार रूपए नगद, ट्रॉफी और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम को भी 7 हजार रुपए नगद ट्रॉफी और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर मैन ऑफ द मैच संजीत उरांव को दिया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष आयुष्मान कु यादव उर्फ मंटू, रौशन कुमार यादव, विकास कुमार, विशाल कुमार, अंकज कुमार, गणेश यादव, तबारक अंसारी, रौशन कुमार, भागीरथी सिंह, रामबृक्ष यादव, बिनोद राय, मनोज यादव, संटू यादव, मिथिलेश पासवान समेत अनेक लोग उपस्थित थे।