Thursday, April 17, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

बालूमाथ में देर रात DTO ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, कटा चलान

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार की देर रात लातेहार जिले के बालूमाथ थाना चौक, जरी, बालूमाथ रेलवे साइडिंग समेत कई जगहों में अवैध परिवहन की रोकथाम को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान करीब 25 से अधिक बड़े-छोटे वाहन हाइवा, ट्रक, पिकअप समेत कई वाहनों की जांच की गई।

जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन जांच अभियान उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर चलाया जा रहा है। गाड़ियों के कागजात की जांच की जा रही है जिसमें टैक्स, परमिट, बिल-आइबिल की जांच की जा रही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया की जांच के दौरान कुछ गाड़ियों के टैक्स फेल एवं कई चालकों के पास ड्राइवरी लाइसेंस नही मिले। जिनसे फाइन की वसूली की गई।